टीवी सीरियल की कई कलाकारों ने कामयाब होने से पहले काफी मुसीबतों का सामना किया है
किसी ने कॉल सेंटर तो किसी ने बर्तन धोने की नौकरी की है। एक नजर डालते हैं इन टीवी हसीनाओं की पहली नौकरी पर-
दिव्यांका त्रिपाठी को एक्ट्रेस बनने से पहले ऑल इंडिया रेडियो में काम करना पड़ा था
दिव्यांका त्रिपाठी
श्वेता तिवारी ने 12 वर्ष की उम्र में एक ट्रैवल फर्म में कम किया था। जहां उन्हें 500 रुपये प्रति माह के मुताबिक सैलरी मिलती थी
श्वेता तिवारी
रुपाली गांगुली ने शुरुआत में कई जगह बतौर वेट्रेस काम किया था। एक जगह जहां वह वेटर थीं, अब वह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं
रुपाली गांगुली
टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले मॉडलिंग कर पैसे कमाए थे। अपने डेब्यू शो से ही हिना हिट हो गईं।
हिना खान
करिश्मा सावंत ने केबिन क्रू के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। करिश्मा ये रिश्ता क्या कहलाता है' की आरोही है .
करिश्मा सावंत
निया शर्मा ने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की थी उन्होंने टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना' है के जरिए सबके दिलों पर छा गईं।
निया शर्मा
Oppenheimer wins 7 awards at 2024 Oscar Awards Show.