आवाज 

शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन 27 सितंबर 2022, मंगलवार को है।

माता रानी के स्वरूप की बात करें तो शास्त्रों के अनुसार, मां ब्रह्मचारिणी श्वेत वस्त्र धारण किए हैं और दाएं हाथ में अष्टदल की माला और बाएं हाथ में कमंडल लिए सुशोभित हैं।

आवाज 

नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है।

माँ पर विश्वाश रखिये आपके सारे काम बनेगे

आवाज

Share 

मां ब्रह्मचारिणी ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था, जिस वजह से मां को तपश्चारिणी अर्थात ब्रह्मचारिणी नाम से जाना जाता है।

जय माता दी

नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा को गुड़हल, कमल, श्वेत और सुगंधित पुष्प के साथ चीनी का भोग लगाना चाहिए 

मां ब्रह्माचारिणी की पूजा- अर्चना करने से सर्वसिद्धि तथा दीर्घायु का आशीष मिलता है। 

मातारानी आपके परिवार को खुशियों से भरदे 

Share 

माता रानी के इस video को 5 लोगो को शेयर करिए 

जो नही करेगा वो माँ के प्रकोप से नहीं बचेगा