रंगों के साथ होली खेलना सभी को काफी पसंद है लेकिन यही रंग आपके चहरे को काफी नुकसान पहुंचा सकते है
इस होली रंगों से त्वचा ख़राब होने से पहले ये उपाय कर लेना काफी जरूरी है
रंगों से भरे त्वचा को रगड़-रगड़ कर ना धोएं. इससे रंगों के प्रभाव से स्किन पर कटने-फटने की दिक्कत हो जाती है.
कटे-फटे होंठों पर रंगों का प्रभाव नुकसानदायक हो सकता है इसलिए होली के कुछ दिन पहले से ही लिप बाम लगाना शुरू कर दें
होली खेलने से पहले त्वचा पर अच्छी तरह नारियल का तेल लगा लें नारियल का तेल लगाने से कलर आसानी से निकल जाता है
धूप के कारण होली से पहले ही त्वचा डैमेज होने पर होली के रंग इस काफी दिक्कत बड़ा देते है इससे बचने के लिए होली के कुछ दिन पहले से ही सनस्क्रीन लगाना सुरु कर दें
होली खेलने के बाद रंग चहरे की नमी को सोख लेता है जिससे चेहरा डैमेज हो सकती है इससे बचने के लिए होली खेलने के बाद चहरे को मॉइश्चराइज जरुर करें
गले, पैरों और नाखूनों पर पैट्रोलियम जैली लगाने के बाद ही होली खेलें. इस परत से रंग त्वचा को गहराई से नुकसान नहीं पंहुचा पाते.