टाटा की बत्ती बनाने आ गई 9 सीटर बोलेरो। जी हा दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आम लोगो की पहली पसंद और भरोसे का दूसरा नाम कही जाने वाली बोलेरो के बारे में।
महिंद्रा बोलेरो इंडियन मार्केट में राज करने वाली SUV है और अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आधुनिक फीचर के साथ नई अपडेटेड Bolero Neo Plus को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
Variant
नई Bolero दो वेरिएंट (P4 और P10) तथा 3 कातिलाना रंगो Napoli Black, Majestic Silver, और Diamond White में उपलब्ध है।
Bolero इंजन और पावर
Neo Plus पावरफुल 4 सिलेंडर वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जिसका डिस्प्लेसमेंट 2184cc है। उसमे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6 गियरबॉक्स दिया गया है। यह 280Nm का मैक्सिमम टॉर्क तथा 118.35bhp का मैक्सिमम पावर उत्पन्न करने में सक्षम है।
Seating कैपेसिटी
एक सामान्य फैमिली जब किसी ट्रिप पर जाति उसे अक्सर स्पेस की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अब आपकी इस परेशानी को खत्म करने के लिए 9 सीटो के साथ Bolero Neo Plus लॉन्च हो गई है।
Bolero फीचर
नई Bolero 9 इंच के हाई इंटरटेनिंग इंफिटेनमेंट सिस्टम से लैस है, इसी के साथ यह रोंगटे खड़े कर देने वाले 6 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम साथ आता है। इसके लावा यह पावर विंडो, AC, सेफ्टी कीट एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सारी बंपर फीचर से लैस है।
Bolero Neo Plus कीमत
यह SUV सिर्फ फीचर और लुक के ही मामले में नही बल्कि प्राइस के भी मामले में टाटा की बत्ती बनाने आ गई 9 सीटर बोलेरो। इसका P4 वेरिएंट यानी बेस मॉडल 11.39 लाख रुपए (Ex-Showroom) तथा P10 वेरिएंट यानी टॉप मॉडल 12.49 लाख रुपए (Ex-Showroom) कीमत पर उपलब्ध है।