मेरा नाम मुकेश लाल पटेल है। और मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव का रहने वाला हूँ। मेरा पूरा बचपन बनारस में पिता जिनके साथ बिता है। और मेरी शिक्षा भी बनारस से ही पूरी हुई है। मैंने अपना ग्रेजुएशन फिजिक्स, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से 2015 में Uday Pratap College Varanasi से पूरा किया है। और अब मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर और यूटूबर हूँ। मैं अपनी साइट theecofinance.com पर फाइनेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, और नई टेक्नोलॉजी से संबंधित सही और सटीक जानकारी बिल्कुल आसान शब्दो मे पोस्ट करता हूँ। और इसका नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते है।