Realme GT Master Edition एक Mid Price Range फ़ोन है, और 25,000 से 29000 के सभी variant के इस फ़ोन में Realme ने सभी बेस्ट फीचर्स उपलब्ध कराए है। इस आर्टिकल में आपको ट्रू रिव्यु के साथ Realme GT Master Edition के सभी फीचर कमियों और खूबियों के बारे में पढ़ने को मिलेगा।
Chipset- Snapdragon 778G (6nm) अब तक का सबसे Fastest Chipset
CPU- Cortex-A78
Octa-Core Processor
GT Mode for Multitasking and Heigh intensity gaming (for game lover)
Samsung Super Amoled Display
In The Box
बॉक्स में आपको एक हैंडसेट, एक चार्जर, एक USB Cable Type C, सिम कार्ड tools, एक बैक कवर, 1 year वारंटी कार्ड तथा Important Info Booklet के साथ Quick Guide मिलेगा।
Body Look and Material
दोस्तों इस फोन का Look अमेजिंग है और मुझे 100% उम्मीद है कि आपको भी यह फोन काफी पसंद आएगा। यदि अपने इस फोन को अपने हाथ में लिए हैं तो लोगों का ध्यान इसकी तरफ जरूर जाएगा। दोस्तों यह फोन देखने में काफी Slim है इस फ़ोन की चौड़ाई काफी परफेक्ट है इसे आप एक हाथ से भी काफी आसानी से पकड़ कर यूज कर सकते हैं इसमें नीचे की तरफ Microphone, USB Type C, 3.5mm Audio Jack और राइट साइड में पावर बटन तथा लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन दिया गया है स्क्रीन पर ऊपर लेफ्ट साइड में छोटा सा पंच होल है जिसमें फ्रंट कैमरा फिट किया गया है
और यदि बात करें इसके बॉडी की तो इसमें प्लास्टिक मटेरियल यूज़ किया गया है जबकि इस प्राइस रेंज में मेटल की बॉडी दिया जा सकता था यदि मैं अपनी बात करूं तो इसका Look काफी प्रीमियम है जिससे मेटल बॉडी मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती वैसे भी आज कल फ़ोन्स के बॉडी काफी अच्छे और मजबूत Material के बनाये जाते है इसका बैक साइड Vegan leather का बना है जिसकी वजह से इसकी बॉडी कॉफी Smooth और Feel देने वाली है।
Display
इसका स्क्रीन टच काफी Smooth है इसके स्क्रीन को टच करके आप को अलग Feel आने वाला है 120 Hz का Refresh Rate होन की वजह से स्क्रीन काफी अच्छी तरह से काम करता है। यदि आप इस फोन को purchase करते हैं तो आपको जरूर एक अलग Experience मिलेगा। आपको इसमें बहुत सारे ऐप Install मिलेंगे जिनमें से आप बहुत से ऐप को uninstal भी कर सकते हैं इसमें 6.43 इंच का Super Amoled display दिया गया है जो कि Samsung का है और Body to Screen Ratio 91.7% का है इसमें आपको 1000 nits का Brightness दिया गया है जिससे आप सूर्य की रोशनी में भी स्क्रीन को आसानी से देख सकते हैं इसके साथ-साथ 409 PPI डेंसिटी के साथ 2400×1080 पिक्सेल का Resolution दिया गया है। इसका वीडियो View Experience काफी कमाल का है, No Doubt Display Quality is Excellent.
Features
और यदि हम बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसमें Qualcomm Snapdragon 778G 5G चिपसेट के साथ Cortex A-78 CPU तथा Adreno 642L GPU का प्रयोग किया गया है साथ ही साथ इसमें 2.4 GHz प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ Octa Core Processor दिया गया है इसमें प्रयोग किया गया Chipset अब तक का सबसे नवीनतम Chipset है यह स्मार्टफोन Dual Nano Sim के साथ आता है दोनों सिम 5G को सपोर्ट करते हैं इसमें आप Micro SD कार्ड अलग से नहीं लगा सकते हैं फोन का यह एक नेगेटिव पॉइंट है इस फ़ोन का। यह मोबाइल फोन 120Hz के Refresh Rate के साथ आता है यह फ़ोन 6जब/128GB, 8GB/128GB तथा 8GB/256GB Storage के साथ तीन variant में उपलब्ध है इस फोन में आप को USB, WiFi, Hotspot, Bluetooth v5.2 तथा GPS जैसे सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन उपलब्ध है जो कि इस फोन को एक अच्छे फोन के लिस्ट में लाकर खड़ा कर देते हैं।
Gaming Performance
अब यदि बात करें इस फोन के गेमिंग के पॉइंट ऑफ व्यू से तो आप इसमें Heavy Gaming कर सकते हैं आपको किसी भी प्रकार का Lack देखने को नहीं मिलेगा। मैंने कुछ देर इसमें फ्री फायर खेला काफी दिलचस्प एक्सपीरियंस रहा मेरा, दोस्तों आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसमें गेमिंग करके काफी मजा आने वाला है Realme ने आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा Enhance करने के लिए आपको GT Mode का ऑप्शन उपलब्ध कराता है इसे ऑन कर आप मल्टीटास्किंग और high-intensity गेमिंग को और ज्यादा इंजॉय कर सकते हैं जीटी मोड ऑन करते ही फास्ट ग्राफिक रेंडरिंग के साथ आपके फोन का सीपीयू हाई लेवल का परफॉर्मेंस देने लगता है यदि आप गेमिंग के लिए फ़ोन लेना चाहते हैं तो आप इस फोन के लिए जा सकते है Amazon ka link नीचे दिया गया है।
Battery and speakers
लेकिन इसमें आपको रेडियो नहीं मिलेगा जो कि यह भी इस फ़ोन का एक नेगेटिव पॉइंट है इसके साउंड के लिए इसमें Mono स्पीकर का प्रयोग किया गया है जबकि मेरा मानना है कि यदि Stereo Speaker होता तो और अच्छा होता। इस रेंज में Stereo Speaker दिया जा सकता था यह भी जीटी मास्टर का एक नेगेटिव पॉइंट्स है हालांकि आपको इससे ज्यादा फर्क नहीं समझ आएगा, इस फोन को ऑपरेट करने के लिए 4300MAh एमएएच की बैटरी दिया गया है आजकल 5000 एमएएच की बैटरी तो आम हो गई है तो आपको लग सकता है कि 5000 एमएच की बैटरी होता तो अच्छा होता फिर भी एक चार्ज में आराम से बैटरी 1 दिन चल जाती है कंपनी का दावा है कि 33 मिनट में फोन पूरी तरह से चार्ज होजाता है
Sensors
इसमें आपको Under Display फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाएगा जो कि बहुत ही बढ़िया काम करता है यदि आप चाहे तो Face से भी मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं यह भी काफी अच्छा काम करता है।
Camera
अब यदि बात करें उसके कैमरे की तो इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा दिया गया है इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड तथा नीचे की तरफ 2 मेगापिक्सल का माइक्रोसेंसर दिया गया है आगे की तरफ एक छोटा सा पंच होल है जिसमें 32 मेगापिक्सल का सोनी का कैमरा दिया गया है इसे के कैमरे से आप 4k, 30fps का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं फ्रंट कैमरे से 1080p,30fps का ही वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं फ़ोटो और वीडियो Quality काफी अच्छा है।
Realme GT Master Edition Amazon Link, Buy Now
https://amzn.to/3BdwBIm
GENERAL
Brand
Realme
Model.
GT Master Edition
LAUNCH
Announcement
21July,2021
Release
30July,2021
IN THE BOX Handset Adopter, USB Cable Type C, SIM Card Tool, Case, Warranty Card, Important Info Booklet, Quick Guide.
NETWORK
Technology.
GSM/CDMA/HSPA/EVDO/5G
2G Band
GSM 850/900/1800/1900 MHz
3G Band
1/2/4/5/6/8/9
4G Band
1/2/3/4/5/7/8/12/17/18/19/20/26/28/38/39/40/41/66
5G Band
1/3/5/7/8/20/28/38/40/41/66/77/78, SA/NSA
BODY
Dimension.
159.2mm×73.5mm× 8mm
Weight
174g
Body to Screen Ratio
91.7%
BUILD
SIM
Dual
SIM Type
Nano+Nano (5G+5G)
GSM/CDMA
Yes
3G
Yes
4G
Yes
5G
Yes
DISPLAY
Type
Super Amoled
Touch screen
Yes
Screen Size
6.43 (Inch)
Screen Ratio
91.7%
Refresh Rate
120Hz
Resolution
2400×1080p
Britness
1000 nits
Graphics Ppi
409PPI
Protection
oleophobic coating, AGCDT Star, 2.5D Glass
Frame Rate
30fps, 60fps
HARDWARE
Processor
Octa Core
Chip Set
Snapdragon 778G 5G (6nm)
CPU
Cortex-A78
GPU
Adreno 642L
Primary Clock Speed
2.4 GHz
Internal Storage
128GB/6GB, 128GB/8GB, 256GB/8GB. (No Add External MicroSD Card)