अमूमन जब हमारी स्कूटर या बाइक चलती है तो उससे बहोत सारा धुआं (कार्बन डाई ऑक्साइड) निकलता है लेकिन क्या हो जब आपके स्कूटर से डिस्टिल वाटर निकलने लगे। जी हा दोस्तो आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी के बारे में जिससे आपके स्कूटर से प्रदूषित गैस नही बल्कि शुद्ध पानी निकलेगा।
हालही में इंडिया मोबिलिटी एक्सपो 2024 में भारतीय टू व्हीलर कंपनी Joy Bike ने एक प्रोटोटाइप पेस किया है जो हाइड्रोजन से चलेगा। इस प्रोजेक्ट को Joy e bike की सब्सिडरी कंपनी WardWizard Inovation and Mobility द्वारा पूरा किया जा रहा है। अभी यह प्रोजेक्ट डेवलपिंग फेज में है।
Joy e-bike Performence
कंपनी के अनुसार यह एक हाई रेंज हाइड्रोजन फ्यूल स्कूटर है जो फुल फ्यूल पर 255 km का रेंज देगी। हालंकि इसकी स्पीड मात्र 25 kmph की है। ऐसा इसलिए क्यों की यह स्कूटर सिर्फ स्कूली क्षात्रो और वृद्ध लोगो को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है।
क्या चलेगा स्कूटर बहेगा शुद्ध पानी (उत्सर्जन)
यह स्कूटर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से क्रिया के दौरान निकलने वाले ऊर्जा से जलती है, इस क्रिया में उत्सर्जन के रूप में डिस्टिल वाटर निकलता है जो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की क्रिया से बनती है। हाला की यह पानी पीने योग्य नहीं होता क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का मिनिरल नही होता।
क्या आप इस स्कूटर के लिए एक्साइटेड है हमे कॉमेंट में जरूर बताएं।