Apple iPhone 14 Series जल्द ही एक बदले हुए स्वरुप में आपके सामने होगा। कंपनी ने इसके Camera, Chipset तथा Battery के साथ साथ इसके Display में भी कुछ अहम् बदलाव करने का निर्णय लिया है।
Apple दुनिया की सबसे बड़ी smartphone निर्माता है। हर साल सितंबर माह में Apple अपने नए प्रोडक्ट Smart Watch, iPads, Mac तथा iPhone के नए version को launch करती है। और इसी क्रम में Apple iPhone 14 lineup के साथ Smart Watch Series 8 तथा ipad को लांच करने वाली है।
Apple iPhone 14 lineup
इस Series में चार Apple Smart Phone होंगे Apple iPhone 14, Apple iPhone 14 Max, Apple iPhone 14 Pro तथा Apple iPhone 14 Pro Max.
इस बार के Apple Smart Phone lineup में कंपनी ने थोडा परिवर्तन किया है। पिछली बार के lineup में Apple iPhone 13 Mini, Apple iPhone 13, Apple iPhone 13 Pro, तथा Apple iPhone 13 Pro Max Smartphones थे
इस बार के lineup मे iPhone 13 Mini की जगह पर कंपनी ने iPhone 14 Max सामिल किया है। अब देखना ये है के कंपनी ने सिर्फ नाम मे ही परिवर्तन किया है या फीचर में भी कुछ परिवर्तन किया है।
Apple iPhone 14 Launch Date
कंपनी ने पिछली साल 14 सितंबर को iPhone 13 lineup को launch किया था। Apple मामलों की जानकारी रखने वालों के अनुसार Apple 7 सितंबर को एक launch Event आयोजित करने वाली है। और इसी event में Apple iPhone 14 lineup को launch करेगी।
इस event में iPhone 14 के चार मॉडल के साथ कंपनी कई नए Mac, low end और heigh end iPads और तीन Apple Watch मॉडल लॉन्च करने वाली है।
Apple iPhone 14 Launch Date in India
इस बार कंपनी Apple iPhone 14 series पुरे वर्ल्ड के साथ India में भी launch करेगी। जिसका निर्माण Bengaluru स्थित कंपनी में होगा।
Design में परिवर्तन
Apple iPhone 14, iPhone 13 के समान ही दिखाई देगा लेकिन कंपनी 5.4 inch के iPhone Mini को समाप्त कर 6.7 inch display वाले मॉडल को लाएगी, जिसका नाम Apple iPhone 14 Max होगा।
इससे पहले कंपनी ने इतना बड़ा display बिना Pro version के फ़ोन में कभी नही दिया।
company iPhone 14 pro में कुछ बड़ा बदलाव करने वाली है। कंपनी Front Facing कैमरा के Cutout (Notch) को बदल कर उसकी जगह पर कैमरा और सेंसर के लिए Punch Hole दे रही है। जिससे यूजर को थोड़ा बड़ी screen का आनंद मिलेगा और यूजर experience बढ़ेगा।
Camera और Feature में परिवर्तन
कंपनी Apple iPhone 14 Pro मॉडल में कई बड़े बदलाव करने वाली है। Apple Company iPhone 14 Pro में एक New Fast Chip देने वाली है लेकिन बाकी के iPhone 14 मॉडलों में iphone 13 के समान ही A-15 Bionic Chipset का ही प्रयोग किया गया है।
कंपनी ने Apple iPhone 14 Pro में सबसे अहम बदलाव उसके कैमरा system में किया है। Company ने iPhone 14 Pro में 12 Megapixel Ultrawide और 12 Megapixel के Telephoto Sensor के साथ 48 Megapixel Wide Angle Camera जोड़ा है।
अभी तक company अपने smartphone में 13 Megapixel का Wide Angle कैमरा ही देता रहा है। लेकिन अब कंपनी अपने iPhone 14 Pro मॉडल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाला है, तो आप समझ सकते है के कैमरा के साथ कितना कुछ बदलने वाला है। खबर है के कंपनी वीडियो recording में भी कुछ बड़े बदलाव करने वाली है।
Apple iPhone 14 Battery में परिवर्तन
iPhone यूजर की एक बड़ी complain हर वक़्त रहती थी कि iPhone में कंपनी बहोत छोटी बैटरी देती है। लेकिन अब आपकी शिकायत दूर हो जाएगी। क्योकि कंपनी New iPhone के battery में भी बदलाव करने जा रही है अब देखना ये है कि company iPhone 14 Series के सभी मॉडल में बड़ी battery provide करती है या सिर्फ Pro मॉडल में for more details gadgets 360 click here.
** धन्यवाद **
अन्य लेख पढ़ें:
Apple watch series 7 explanation and specifications
iPhone 13 Release Date, Price And Full details
Apple iPhone 14 में कंपनी ने किये है कई अहम बदलाव
Samsung Galaxy M53 5G Launch Date, Price and Specifications
Asus Rog Phone 5s Price in India, Full Specifications
जिओ 1,000 शहरों में लॉन्च करेगा 5G नेटवर्क
Vivo V26 Pro Price in India 2022, Launch Date And Full Specifications