New iphone 13 series launch-theecofinance.com

iPhone 13 Release Date 2021

दोस्तों 14 सितंबर को एप्पल आईफोन 13 सीरीज के साथ एप्पल स्मार्ट वॉच 7 तथा एप्पल आईपैड मिनी को लांच कर दिया है इस आर्टिकल में आईफोन 13 सीरीज के स्मार्टफोन का आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन से कंपैरिजन के साथ ट्रू रिव्यू देखने को मिलेगा।

एप्पल आईफोन 13 सीरीज में 4 फोन शामिल है आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 3 प्रो, तथा आईफोन 13 प्रो मैक्स और इनकी स्क्रीन साइज आईफोन 12 सीरीज के समान रहने वाली है और स्टोरेज 128 जीबी से 1 टेराबाइट तक बढ़ाई जा सकती है और यदि हम बात करें आईफोन 13 सीरीज के डिजाइन की तो यह बिल्कुल सेम होने वाली है आईफोन 12 के, लेकिन इसके थिकनेस आईफोन 12 से थोड़ा सा ज्यादा रहने वाली है जिसका बेनिफिट आपको मिलेगा ज्यादा बैटरी लाइफ के साथ। इस फोन में 20 से 28 घंटे का वीडियो प्लेबैक भी आपको देखने को मिल जाएगा जो आईफोन 12 सीरीज से थोड़ी सी ज्यादा रहने वाली है।आईफोन 12 सीरीज की तुलना में आईफोन 13 में आपको 20 परसेंट स्मॉलर नोच मिल रहा है। फिर भी यह आईफोन लवर्स को डिसएप्वाइंट कर सकता है, क्योंकि उन्हें इससे कुछ ज्यादा खास मिलने की उम्मीद थी।

iPhone 13 Features

अब यदि हम बात करे इसके बॉडी मटेरियल की तो इस फोन को stainless-steel से डिजाइन किया गया है।इसके फ्रंट पर सिरेमिक शील्ड ग्लॉस का प्रयोग किया गया है। जो कि अब तक का सबसे मजबूत ग्लॉस है और इसके बैक पैनल पर भी ग्लास का प्रयोग किया गया है जो कि इसे प्रीमियम लुक देती है लेकिन यदि बात करें ओवर ऑल लुक की तो इसमें आपको कोई नई क्रिएटिविटी देखने को नहीं मिलेगी वही 4 साल से चला आ रहा पुराना मॉडल ही इस फोन में भी देखने को मिलेगा। इस फोन में A-15 बियोनिक चिपसेट का प्रयोग किया गया है जो आपकी फेस आईडी तथा सिक्योरिटी को और एनहान्स करती है। यह फोन 5G बैंड को सपोर्ट करेगा इस फोन में आपको अल्ट्रा हाई पिक्सल डेंसिटी के साथ सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। इस सीरीज के फोन का रिफ्रेश रेट 10 से 120 हर्ट्ज के बीच लाई करेगा। यह आपके स्क्रीन यूज पर डिपेंड करेगा जो कि ऑटो एडजेस्ट फीचर के साथ आता है जो आपकी पावर सेविंग मे मदद करता है।

एप्पल ने आईफोन 13 को अब तक के सभी स्मार्टफोन से 50% ज्यादा फास्टर होने का दावा किया है इस फोन में आपको सिक्स कोर सीपीयू तथा 5 कोर जीपीयू के साथ 1200 निट्स का ब्राइटनेस भी मिल जाएगा जो आप को दिन के धूप में भी क्लियर विज़न देगा। इस फोन को ip68 रेटिंग मिला हुआ है यह रेटिंग उन फोंस को मिलते हैं जो पूरी तरह से वाटरप्रूफ होते हैं यह फोन 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक बिल्कुल सही काम करेगा

यदि बात करें इसके कैमरे की तो एप्पल ने इसमें सेंसर संबंधित कुछ बड़े बदलाव किए हैं। आईफोन 13 मिनी तथा आईफोन 13 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है इसमें पहला अल्ट्रा वाइड तथा दूसरा वाइड एंगल को सपोर्ट करता है। और आईफोन 13 प्रो आईफोन 13 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है; इसमें पहला टेलिफोटो दूसरा वाइड तथा तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्ट करता है आईफोन 13 सीरीज का अल्ट्रा वाइड कैमरा आपके फोटो के डार्क एरिया को और डिटेल में reveals करता है। वाइड कैमरा 47%ज्यादा लाइट कैप्चर करता है जो फ़ोटो और वीडियो को थोड़ा और बेहतर बना देता है नए टेलिफोटो कैमरे में 77 mm की फोकस लंबाई और 3 गुना ऑप्टिकल जूम तथा पूरे सिस्टम में 6 गुना ऑप्टिकल जूम रेंज दिया गया है इन फोन्स में नाइट मोड पिक्चर के लिए लिडार स्केनर के साथ फास्टर सेंसर यूज किया गया है जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है है यदि आप स्थिर नहीं है तो भी यह आपके शॉट्स को स्थिर बनाता है यह फोन एक खास फीचर सिनेमैटिक मोड टेक्निक के साथ आता है इसका यूज फिल्मकार वीडियो रिकॉर्डिंग के वक्त करते हैं यह फोन सब्जेक्ट को ऑटो डिटेक्ट कर लेता हैं और उसके अराउंड ब्यूटीफुल डेप्थ इफ़ेक्ट को क्रिएट करता है हालांकि आप कोई भी इफेक्ट वीडियो शूट कर लेने के बाद भी ऐड कर सकते हैं यही इस फ़ोन का एक खास फीचर है सिनेमैटिक मोड डॉल्बी विजन एचडीआर को सपोर्ट करता है इस फोन में

आपको 25 वाट का वायरलेस फास्ट चार्जर सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। इसमें आपको किसी भी प्रकार का चार्जर या ईयर फोन नहीं मिलेगा जो नए यूजर को डिसएप्वाइंट कर सकती है लेकिन यह एक्सेसरीज आप अलग से खरीद सकते हैं।

iPhone 13 price in india

iphone 13 seriesprice range
iPhone 13 mini69900
iphone 1379900
iphone 13 pro119900
iphone 13 pro max129900

Leave a Comment

Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range
Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range