Jio 5G Network Launch Date
इंडिया में 5G नेटवर्क को लेकर कंपनियों के बीच काफी कंपटीशन है जिसकी वजह से आए दिन कंपनियां 5G सेवा संबंधित कोई ना कोई अपडेट लाती रहती हैं, और लोगों को भी इसका काफी बेसब्री से इंतजार है हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर क्या कुछ बदलने वाला है 5G नेटवर्क के साथ।
Reliance jio infocomm के अध्यक्ष किरण थामस ने शुक्रवार की शाम एक प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि कंपनी ने भारत में 5G सेवा को सभी तक निर्बाध रूप से पहुंचाने के लिए इस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक टीम को गठित किया है
किरण थॉमस ने आगे बताते हुए कहा कि जिओ ने देश की टॉप 1000 शहरों के लिए 5G नेटवर्क कवरेज योजना पूरी कर ली है और कंपनी कई शहरों में 5G पायलट चला रही है। जिओ 3D Maps और Ray Tracing टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके 5G सेवा को लॉन्च करने पर तेजी से काम कर रही है जिओ 5G नेटवर्क की सहायता से हेल्थ केयर और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के लिए परीक्षण कर रही है।
5G बहुत ही अनोखी तकनीक है जिसके लिए बहुत उन्नत नेटवर्क प्लानिंग टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होती है इसीलिए हम नेटवर्क प्लानिंग के लिए सबसे आधुनिक तरीकों जैसे 3D Maps और Ray Tracing तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं।
भारत मे 5G कब तक आएगा | India Me 5G Network Kab Launch Hoga
किरण थॉमस ने कहा कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है यानी जुलाई 2022 तक; और हम 5G सेवा को Roll Out करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Jio profit 2021 | Jio net worth 2021
Jio ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 8.8% की वृद्धि के साथ 3795 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की है इसने 1 साल पहले इसी अवधि में 3486 करोड रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था
जिओ की अक्टूबर-दिसंबर 2020 की अवधि में Gross Revenue 22858 करोड़ रुपए से 5.76% बढ़कर 24176 करोड़ रुपए हो गया है।