OMG! Apple कंपनी बंद करने जा रही है iPhone 11,12, और 13

जहा एक तरफ लोग iPhone 14 का बेसब्री से इंजार कर रहा है, वही इसके आने के बाद से कई आईफोन यूजर को तगड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिय क्यो की Apple काई पुराने iPhones के production को discontinued करने वाली है।
खबर है के; iPhone 14 के लॉन्च के बाद पुराने iPhones जैसे iPhone 11, iPhone 12 तथा iPhone 13 के कुछ models को बंद कर सकती है। आइये जानते है क्या है पूरी खबर।

Which iPhone will be discontinued in 2022?

हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नही की है, लेकिन यदि आप कोई iPhone खरीदने की सोच रहे है तो आपको कुछ दिन और इन्तेजार कर लेना चाहिए। अन्यथा आपको पछताना पड़ सकता है।

दरअसल नए मॉडलो के launch के साथ पुराने मॉडल को बंद करना Apple की अपनी market strategy है। ताकि नए मॉडलो की बिक्री प्रभावित न हो।

Why does Apple discontinued iPhone 11?

idropNews के रिपोर्ट के अनुसार apple iphone 11 को discontinued कर सकता है। क्यो की यह apple के नए smartphone, iphone SE 3 की बिक्री को प्रभावित करता है। और दूसरा कारण ये है के iPhone 11 5G को सपोर्ट नही करता है।

Tom’s guide की रिपोर्ट के अनुसार सायद ही कभी apple 3 साल से पुराने अपने किसी भी smartphone को continue करता है। Apple iPhone 11 को September 2019 में launch कर दिया गया था। और इस साल September में इसके 3 साल पूरे हो जाएंगे। इसीलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है की शायद इस साल apple iphone11 को बंद कर दे।

Why does Apple discontinued Pro models?

iPhone Pro और iPhone Pro Max मॉडल को Apple ने 2019 में introduce किया था। तब से हर साल कंपनी अपनी एक साल पुराने model, pro और pro max को discontinued कर देती है।

इसी कारण ये अनुमान लगया जा रहा है के कंपनी iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max मॉडल के production को बंद कर सकती है। साथ ही साथ iPhone 14 में वही chipset use किया गया है, जो iPhone13 Pro और Pro Max में use किया गया है।

अब आपके मन में सवाल होगा के यदि कंपनी Pro और Pro Max model को बंद कर देती है, तो मार्किट में मिलते कहा से है आपको बता दे के बंद करने से पहले कंपनी इन models के ढेर सारी quantity तैयार कर लेती है जिसे पूरा बिकने में सालो लग जाते है। वही latest iPhone मेर्केट में आ जाने की वजह से भी पुराने models की बिक्री कम हो जाती है

Why does Apple discontinued iPhone 12 mini?

कंपनी Apple iPhone 14 mini की जगह iPhone14 Max लाने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि mini version से कंपनी उतनी sales generate नही कर पाई जितना कंपनी ने अपेक्षा की थी।

लेकिन iPhone14 Max (जो mini की जगह लेगा) के बिक्री में iPhone12 mini की वजह से कोई दिक्कत न आये, इसलिए कंपनी iPhone12 mini को भी बंद कर सकती है। आपको बता दे के कंपनी ने iPhone का mini version iPhone 12 series से ही launch किया था।

Apple iPhone 14 Launch Date

आपको बात दे के के iPhone 14 को कंपनी 7 sept 2022 को एक launch event में लांच करने वाली है, और iPhone 14 के मॉडल, design, Camera में कंपनी ने कई सारे अहम बदलाव किए है iPhone14 के बारे में detail में जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे।

Apple iPhone 14 में कंपनी ने किये कई अहम् बदलाव

Q1. Is the iPhone 13 Pro going to be discontinued?

Ans. iPhone 14 के लॉन्च के बाद company iPhone 13 Pro और Pro Max के साथ साथ iPhone 11 तथा iPhone 12 को भी बंद कर सकती है। क्योकि कंपनी की अपनी एक मार्किट strategy है। जिससे latest iPhone के Pro और Pro Max मॉडल की बिक्री में कोई कमी ना आये।
iPhone Pro और iPhone Pro Max मॉडल को Apple ने 2019 में introduce किया था। तब से हर साल कंपनी अपनी एक साल पुराने model, pro और pro max को discontinued कर देती है। आइये जानते है क्या है पूरी खबर।

Q2. Is iPhone 12 Pro discontinued?

Ans. Apple कंपनी की अपनी एक मार्किट strategy है। जिसके तहत वो पुराने Pro और Pro Max model को बंद कर देती है ताकि latest iPhone के Pro और Pro Max मॉडल की बिक्री में कोई कमी ना आये।
iPhone Pro और iPhone Pro Max मॉडल को Apple ने 2019 में introduce किया था। तब से हर साल कंपनी अपनी एक साल पुराने model, pro और pro max को discontinued कर देती है। इस साल कंपनी iPhone 11 तथा iPhone 12 को भी बंद कर सकती है। आइये जानते है क्या है पूरी खबर।

Q3. Will iPhone 13 mini be discontinued?

Ans. कंपनी Apple iPhone 14 mini की जगह iPhone14 Max लाने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि mini version से कंपनी उतनी sales generate नही कर पाई जितना कंपनी ने अपेक्षा की थी।
लेकिन iPhone14 Max (जो mini की जगह लेगा) के बिक्री में iPhone12 mini और iPhone 13 mini की वजह से कोई दिक्कत न आये, इसलिए कंपनी iPhone12 mini और iPhone 13 mini को भी बंद कर सकती है। आपको बता दे के कंपनी ने iPhone का mini version iPhone 12 series से ही launch किया था।

** धन्यवाद **

अन्य लेख पढ़ें:

iPhone 14 में कंपनी ने किये है कई अहम बदलाव

iPhone 13 Release Date, Price And Full details

Apple iPhone 14 में कंपनी ने किये है कई अहम बदलाव

Samsung Galaxy M53 5G Launch Date, Price and Specifications

Asus Rog Phone 5s Price in India, Full Specifications

जिओ 1,000 शहरों में लॉन्च करेगा 5G नेटवर्क

Vivo V26 Pro Price in India 2022, Launch Date And Full Specifications

Tesla Model Pi | First Smartphone of Elon Musk

Leave a Comment

Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range
Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range