Tata Avinya का ये डिज़ाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे, शिशे की कार, ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती है।

TATA AVINYA यह एक कॉन्सेप्ट कार है जिसे Most Charitable Person RATAN TATA की कंपनी TATA MOTORS ने डिजाइन किया है AVINYA यह एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है INNOVATION. यह एक फुल्ली इलेक्ट्रिक कार होगी।

Tata Avinya Key Specifications

CompanyTata motors
Launch Date2025
Fuel TypeFully Electric
Body TypeSUV
Range500 km/Charge
(expected)
Charging500 km in 30 minutes
Seating Capacity 5
Transmission TypeAutomatic

यदि बात करें इसके लॉन्च डेट की तो 2025 तक इस कार को मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है TATA AVINYA इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स की Third Generation की कार है।

TATA AVINYA के लांच में इतना समय क्यो लग रहा है?

Tata Avinya के लांच में इतना समय लगने का कारण उसका डिजाइन और उसका कांसेप्ट है Tata Avinya का Roof मध्य से लेकर फ्रंट बोनट तक और मध्य से लेकर बैक बोनट तक एक सिंगल Panorubic Glass Material से बना है। जो इस कार को अन्य कारों से अलग बना देते हैं और ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती थी। इसके फ्रंट और बैक में लेफ्ट लैम्प से राइट लैम्प तक एक लाइट बार दिया गया है, और इसके सिमिट्रिक में भी एक लाइट बार दिया है जो फ्रंट और बैक से कमाल का look देती हैं और यहीं पर आपको टाटा का लोगो भी देखने को मिल जाएगा।

जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि TATA AVINYA एक कांसेप्ट कार है तो अभी इसके एग्जैक्ट रेंज के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन कंपनी ने इतना जरूर बताया है कि इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा ही रहने वाली है, और यह EV अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी जिससे यह कार 30 मिनट चार्जिंग पर 500 किलोमीटर का रेंज देगी।

यदि बात करें इसके प्राइस की तो इसकी प्राइस 30 लाख के आसपास रहने की उम्मीद है हालांकि अभी इस कार को मार्केट में आने में समय है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है तब तक कंपटीशन की वजह से मार्केट में बैटरी के दाम कम हो जाएंगी और Tata Avinya आपको इससे कम प्राइस पर भी मिल सकती है।

TATA AVINYA BODY AND SPACE

Tata Avinya 5 सीटर SUV कार है जिसकी लंबाई 4.3 मीटर है (Approx क्रेटा इतनी लंबी) यदि इसके हाइट की बात करे तो इस कॉन्सेप्ट कार में TATA ने इसकी हाइट कम रखी है क्यों की यह कार वर्ल्ड वाइड बिक्री के लिए उपलब्ध होगी इसलिए सभी देशों को ध्यान में रख कर इस कार को एक यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया है जिससे आपको एक वर्ल्ड क्लास कार का एक्सपीरियंस करने को मिलेगा; अब देखना यह है के टाटा भारत के लिए इसकी हाइट में कुछ परिवर्तन करती है या नहीं।

यदि इस कार में स्पेस की बात करें तो इसमें आपको सफारी से भी ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा ऐसा इसलिए क्योंकि यह कार एक फुल्ली इलेक्ट्रिक कार हैं और टाटा ने आगे इंजन के भाग को स्पेस में यूटिलाइज कर दिया है जिससे मीडियम लेंथ की कार Tata Avinya में आपको ज्यादा स्पेस मिल जाती है।

Interior Design and Features

Tata Avinya के दरवाजे बटरफ्लाई डिजाइन के होते है जैसा के Rolls Royce के होते है इस कार को हर सीट के पैसेंजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है टाटा ने साउंड के लिए हेडफोन इफेक्ट देने का प्रयास किया है जिसके लिए टाटा ने फ्रंट सीट पर हेड के नीचे स्पीकर को स्थापित किया है और पीछे के पैसेंजर के लिए दोनों डोर पर स्पीकर को लगाया गया है।

चुकी कार फुल्ली वॉइस कंट्रोल सिस्टम से लैस है इसलिए अन्य कार से इतर टाटा ने बड़ी स्क्रीन ना देकर lower में एक Screen Bar दिया है जिस पर आपको सभी जरूर इंफॉर्मेशन शो होंगे जैसे Battery, Range, Temperature, Air Quality etc

Front पर स्क्रीन ना देकर TATA ने एक नया एक्सपेरिमेंट किया है अब देखना यह है कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं इस कार के फ्रंट सीट 360° Rotate हो जाती है

Electric Vehicle पर ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमे Subscribe भी कर सकते है और सभी को शेयर करदे

** धन्यवाद **

अन्य लेख पढ़ें:

इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कौन देश सबसे आगे है।

10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge

200 Km के Range के साथ Oben Rorr eBike ने पूरा Market हिला दिया

800 Km के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रही है ये EV Car

KIA EV6 लॉन्च हुई भारत मे इसके टक्कर में कोई नही है।

Ola Electric Scooter all specifications

इस दिन लांच होगा महिंद्रा इलेक्ट्रिक XUV 300

Q1.What is Tata Avinya?

Ans- Tata Avinya Luxury Segment की 5 सीटर SUV कार है जिसे Tata Motors ने डिजाइन किया है यह कार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Tata Motors के THIRD GENERATION की कार है जिसके 2025 तक मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Q2.What is the Price Of Tata Avinya ?

Ans-Tata Avinya एक कॉन्सेप्ट कार है जिसे Tata Motors ने design किया है जिसके 2025 तक मार्किट में आने की उम्मीद है
कंपनी ने इसके Price के बारे में कुछ क्लियर नही किया है लेकिन Expert का मानना है कि इसकी कीमत लगभग 25 – 30 लाख हो सकती है।

Q3.Tata Avinya Launch Date in India

Ans-Tata Avinya Electric Segment में Third Generation की कार है जिसे Tata Motors द्वारा 2025 तक मार्किट में उतारने की उम्मीद है।

Q4.Tata Avinya Car Mileage?

Ans- जैसा के आप जानते है Tata Avinya एक कॉन्सेप्ट कार है कंपनी ने अभी इसके Mileage के बारे में कुछ क्लियर नही किया है लेकिन इतना जरूर कहा है के इसका mileage 500 Km/charge से अधिक होगी।
जो 30 मिनट के चार्ज में 500 Km का range देगी।

धन्यवाद

Leave a Comment

Number of Tesla employees worldwide? Yami Gautam’s film ‘Article 370’ OTT released: Watch here! Why is 2024 GoaFest being organized in Mumbai instead of Goa? Can I learn trading from books? 5 Trading Book: Must read these books before investing. Golden Globes Awards Date Has Been Announced: View Nominations Details. Alia Bhatt wore a necklace worth Rs 20 crore at the Hope Gala 2024! This director is returning after 2 years with a film worth Rs 1000 crore. S. S. Rajamouli will take “0” money for his next film! Aishwarya Rai’s father is no more! Share photos on social media.