800 Km के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रही है ये EV Car

Renault History

Renault एक French Car निर्माता कंपनी है। जो 1899 से इस ऑटोमोबिल्स सेक्टर में कार्यरत है इस कंपनी को एक ही परिवार के तीन भाई Louis, Marcel और Fernand ने सुरु किया था। इसका मुख्यालय Boulogne – Billancourt पेरिस फ्रांस में है प्रथम विश्व युद्ध के समय Renault कार्गो ट्रक, बसों और सैन्य विमान इंजन का उत्पादन किया करता था।

पेरिस में Change Now Summit में French कार निर्माताआ कंपनी Renault ने एक कांसेप्ट कार Renault Scenic Vision का अनावरण किया है।

Renault Scenic Vision Launch Date

यह कांसेप्ट कार एक हाइब्रिड सिस्टम से लैस है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल से जुड़ा है और जिसके 2024 तक मार्किट में आने की उम्मीद है। इस कार का प्रोडक्शन Cleon Plant में होगा।

Renault Scenic Vision Battery and Power

Renault Scenic Vision में लगा मोटर 215 bhp का Maximum Power generate कर सकती है तथा यह कार 40 KWh के बैटरी पैक के साथ आती है नए Renault Scenic Vision में 15 Kw का Hydrogen Fuel Sell, SUV के फ्लोर के नीचे लगा है जो H2 tech रेंज एक्सटेंडर तकनीक पर आधारित है और जब यह EV CAR रोड पर चलती है तो कार चार्ज होने लगती है।

Renault group and Renault Brand के CEO Luca Demeo का कहना है 2030 के दसक तक हाइड्रोजन ईंधन भरने वाले स्टेशनो कि संख्या पर्याप्त होगी।

Renault Scenic Vision Range

Renault Scenic Vision, Hydrogen Fuel के साथ 500 मिल यानी तकरीबन 800 Km की Range देने में सक्षम होगी हाइड्रोजन टैंक को भरने के लिए ड्राइवर को केवल 5 मिनट के लिए स्टेशन पर रुकना होगा। और हाइड्रोजन का वजन सिर्फ 2.5 Kg होगा।

Renault का कहना है के वाहन में प्रयोग किये जाने वाली 70% मटेरियल Recycle कर के तैयार किया गया है। और वाहन का 95% से अधिक भाग पुनः उपयोग किया जा सकता है। जिसमे बैटरी भी शामिल है।

इस कार का फर्स Scrape किये हुए प्लास्टिक मटेरियल जैसे दूध की बोतल, प्लास्टिक पाइप इत्यादि से बने है। पूरे वाहन में 30% प्लास्टिक Biosource किया गया है। Renault Scenic Vision की फिटिंग के लिए Aeronautical Industry के Recycle Carbon का प्रयोग किया गया है।

प्लैटिनम ,कॉपर, अल्युमीनियम और स्टील जैसे पदार्थो के साथ साथ बैटरी के खनिजो पर शार्ट लूप्स तैयार किया जा रहा है। इसमे प्रयोग होने वाला ईंधन सेल टैंक Recyclable कागज के कचरे से बने कॉर्बन फाइबर से बना है।

इस कार में प्रयोग होने वाल Leather की जगह 100% Recycled Low carbon Polyester का प्रयोग किया जाता है।

इस कार के टायर GNSPR निर्माता से प्राप्त किया गया है जो खुद पर्यावरण और मानवाधिकारो की जिम्मेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।

Renault Scenic Vision interior design

Renault Secnic Vision 4 सीटर फ्यूचरिस्टिक SUV कार है जिसका आंतरिक हिस्सा मुख्य रूप से सफेद है। और इसके ज्यादातर हिस्से Recyclable Material से बनाया गया है। SUV Renault Secnic Vision एक बहुत बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। जो कार के डैशबोर्ड पर लगा होता है।

** धन्यवाद **

अन्य लेख पढ़ें:

इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कौन देश सबसे आगे है।

10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge

Tata Avinya का ये डिज़ाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती है।

200 Km के Range के साथ Oben Rorr eBike ने पूरा Market हिला दिया

ओला इलेक्ट्रिक कार लांच, प्राइस, स्पेसिफिकेशन

KIA EV6 लॉन्च हुई भारत मे इसके टक्कर में कोई नही है।

Ola Electric Scooter all specifications

इस दिन लांच होगा महिंद्रा इलेक्ट्रिक XUV 300

Leave a Comment

Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range
Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range