10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge

पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। और पूरी मनुष्य जाती इससे निजात पाने के लिए तरह -२ के उपाय कई दशकों से कर रहा है। लेकिन प्रदूषण की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है।

ऐसे में EV कांसेप्ट लोगो के लिए एक उम्मीद बन कर सामने आई है। ये बात और है के ev Concept वायु प्रदूषण का मात्र 15 से 20 फीसदी ही काम कर सकता है। लेकि वायु प्रदूषण का 15 से फीसदी भी कम हो जाना बहोत बड़ी बात है। और पर्यावरण तथा आम जन के जीवन पर भी इसका पॉज़िटिव असर लोगो को देखने को मिलेगा।

लेकिन EV से लोगो की जितनी बड़ी उम्मीदें जुड़ी है EV के साथ उतनी हि बड़ी दिक्कते भी आ रही है, “CHARGING” का ।

आज के समय मे EV का जितना बड़ा क्रेज है उस हिसाब से EV मार्किट में ग्रोथ नही कर रहा है। और इसका कारण सिर्फ लोगो की चार्जिंग की Insecurities है। लेकिन लोगो कि ये समस्या भी आने वाले 3-4 सालों में पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी। इसी समस्या का समाधान लेकर आई है HOPCHARGE नाम की एक कंपनी।

हाल ही में कंपनी ने एक पेटेंट दायर किया है। जिससे चार्जिंग को बेहद आसान और सुलभ बनाया जा सकेगा। जिसे भारत और USA में पेटेंट तकनीक का समर्थन प्राप्त है।

दुनियाभर की कंपनिया EV चार्जिंग समस्या को हल करने की कोशिश कर रही है। Hopcharge के सहसंस्थापक अर्जुन सिंह और सौरभ रोहिल्ला का कहना है कि Hopcharge की स्थापना EV को सुविधाजनक, विश्वसनीय और किफायती बनाने के लिए की गई है। और यह दुनिया की पहली ऑन डिमांड डोर स्टेप EV चार्जिंग सेवा कंपनी बन गई है।

“हम EV उपयोगकर्ता के दरवाजे पर ऑन डिमांड सब कुछ प्रदान करने के लिए अपने दृष्टिकोण के साथ EV चार्जिंग को आसान बना रहे है। आप कही भी कभी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। बस इसके लिए आप को ePOD App पर जा कर अपने नजदीकी ePOD को Book करना है, और अपना लोकेशन भेजना है। Hopcharge की चलती फिरती चार्जिंग वैन आप के लोकेशन पर आएगी और आप की EV को चार्ज करेगी।”

यह App Android और IOS दोनों उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध है। ये ePOD अन्य फिक्स्ड फ़ास्ट चार्जर की ही भांति कार्य करते है। लेकिन ये Moveable और अधिक सुविधाजनक भी है।

Hopcharge का उद्देश्य है लोगो को घर पर चार्जिंग सेटअप के तामझाम से मुक्त करना। दरअसल घर में जो बिजली आती है वो AC करंट होता है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने में 8 से 36 घण्टे तक लग सकते है। जितनी बड़ी बैटरी उतना ज्यादा समय लगता है।

इसके अलावा हर कोई इतना भाग्यशाली नही होता कि उसके पास चार्जर सेटअप लगाने के लिए उसके पास खुद का घर और स्पेस हो। और हो भी तो उसे लोड स्वीकृति, साइट निरीक्षण, स्थापना इत्यादि की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

जबकि DC करंट से चलने वाले चार्जर फ़ास्ट होते है। इससे आप अपने EV को 20 मिनट से 1 घंटे में चार्ज कर सकते है और Hopcharge EV उपयोगकर्ता को इन्ही सभी समस्याओं से मुक्त करता है।

Hopcharge ने 100 से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवा प्रदान की है और 255 से ज्यादा डोर स्टेप फ़ास्ट चार्जिंग सत्र पूरे किए है। जिससे ये Electric Vehicle उत्सर्जन ( शून्य उत्सर्जन) किये बिना 50 हजार से ज्यादा दूरी तय की है। जिससे 3.3 टन से ज्यादा कॉर्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम किया जा सका है। और ये सारा परिवर्तन सिर्फ 3 माह में हुए है जब कि मार्किट में Electric Vhicles की संख्या बहोत कम है।

अपनी स्थापना के बाद से, कंपनी ने दिल्ली NCR में कई ePOD तैनात किए है और 2023 तक कंपनी सभी प्रमुख महानगरीय शहरों में 100 और ePOD तैनात करने की योजना बना रही है।

इस सूचना को अपने सभी जानने वालों को जरूर शेयर करदे, ताकि लोगो को Electric Vehicles की महत्ता पता चल सके और वायु प्रदूषण को जल्द से जल्द कम किया जा सके।

EV और टेक्नोलॉजी से संबंधित ऐसे ही Article पढ़ने और अपडेटेड रहने के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते है।

** धन्यवाद **

अन्य लेख पढ़ें:

इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कौन देश सबसे आगे है।

10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge

Tata Avinya का ये डिज़ाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती है।

200 Km के Range के साथ Oben Rorr eBike ने पूरा Market हिला दिया

800 Km के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रही है ये EV Car

KIA EV6 लॉन्च हुई भारत मे इसके टक्कर में कोई नही है।

Ola Electric Scooter all specifications

इस दिन लांच होगा महिंद्रा इलेक्ट्रिक XUV 300

Leave a Comment

Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range
Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range