Volvo XC40 Recharge Launch Date, Mileage, price And Specification.

Volvo ने अपनी पहली Electric Car Volvo XC40 Recharge को इंडिया में लांच करने का मन बना लिया है। यह एक 5 सीटर लक्ज़री SUV Car है। जो Volvo XC40 पेट्रोल वर्शन का Electric वैरिएंट है।

Launch Date

Volvo XC40 Recharge को बैंगलौर स्थित Carmaker’s Hoskote Plant में असेम्बल किया जाएगा। और कंपनी इसे 26 जुलाई को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारने वाली है।

Technology and Specifications

आपको बता दे की Volvo XC40 Recharge एक लक्ज़री कार होने वाली है। इसीलिए इसमे आपको International Level की टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

यह कार Advanced Driver Assistance System (ADAS) से लैस होगा। तथा इसमें आपको Level 2 Autonomous Driving Capability तथा किonnected Car Tech Features भी देखने को मिलेगा।

आपके लाइफ को Easy और Happiest बनाने के लिए इसमे Powerful Harman Mardon Music System तथा वायरलेस मोबाइल चार्जिंग सिस्टम दिया गया है।

Volvo XC40 Recharge Mileage

Volvo XC40 Recharge एक सिंगल चार्ज में 418 किलोमीटर का डिस्टेंस कवर कर सकती है। जो कि WLTP द्वारा सर्टिफाइड है। लेकिन एक्चुअल में इससे आप 300 से 350 किलोमीटर तक का रेंज अचीव कर सकते है। जो किआपबके ड्राइविंग सकील पर निर्भर करेगा। इसका सीधा टक्कर KIA EV6 से होने वाला है।

Battery Capacity

Volvo XC40 Recharge में कंपनी 78 Kwh की बड़ी बैटरी उपलब्ध करा रही है। जिसे 150 Kw के DC Fast Charger से 10% से 80% तक 33 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वही 50 Kw Fast Charger से इस EV को 2.5 घंटो में 100% चार्ज किया जा सकता है।

Volvo XC40 Recharge Price

कंपनी ने इसके कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नही किया है लेकिन जिस तरह से Experts इसकी तुलना सीधे KIA EV6 से कर रहे है। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि Volvo XC40 Recharge की भी कीमत इसी के आस पास तकरीबन 60-70 लाख के बीच हो सकती है।

Engine and Power

Volvo XC40 Recharge दो पावरफुल मोटर के साथ आती है। जो सम्मिलित रूप से 408 hp का पावर तथा 660 nm का मैक्सिमम torque generate कर सकती है।

कंपनी इसे AWD (All Wheel Drive) के साथ मार्किट में ला रही है। जिससे यह EV 4.9 सेकण्ड मे 0 से 100 kmph की स्पीड आसानी से हासिल कर लेती है।

Interior Design

सबसे पहले इसके डैशबोर्ड को देखे तो इसमे 9 इंच का New Android Based Infotainment System दिया गया है। जो Google OS को सपोर्ट करेगा, इसमे आपको गूगल मैप और गूगल असिस्ट जैसे फ़ीचर भी देखने को मिलेगा। यह एक 5 सीटर SUV कार है। और इसका Interior काफी प्रीमियम और स्टाइलिस है। इसमें सीटिंग कम्फर्ट पर भी कंपनी ने काफी ध्यान दिया है।

Exterior Design

यदि बात करे इसके आउट लुक की तो यह EV बाहर से भी देखने मे काफी अच्छी है लेकिन आउट लुक के मामले में KIA EV6 इससे ज्यादा अच्छी दिखती है।

अन्य लेख पढ़ें:

इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कौन देश सबसे आगे है।

10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge

Tata Avinya का ये डिज़ाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती है।

200 Km के Range के साथ Oben Rorr eBike ने पूरा Market हिला दिया

800 Km के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रही है ये EV Car

KIA EV6 लॉन्च हुई भारत मे इसके टक्कर में कोई नही है।

Ola Electric Scooter all specifications

इस दिन लांच होगा महिंद्रा इलेक्ट्रिक XUV 300

Rating

Leave a Comment

Before investing in JP Power, definitely see these 5 risk points. Number of Tesla employees worldwide? Yami Gautam’s film ‘Article 370’ OTT released: Watch here! Why is 2024 GoaFest being organized in Mumbai instead of Goa? Can I learn trading from books? 5 Trading Book: Must read these books before investing. Golden Globes Awards Date Has Been Announced: View Nominations Details. Alia Bhatt wore a necklace worth Rs 20 crore at the Hope Gala 2024! This director is returning after 2 years with a film worth Rs 1000 crore. S. S. Rajamouli will take “0” money for his next film!