2022 Ather 450x and 450 plus Gen 3 Price, Mileage and Specifications

Ather Energy ने 2 eScooter 2022 Ather 450X Gen 3 और 2022 Ather 450 Plus Gen 3 को introduce किया है। जो पुरानी generation के eScooter से ज्यादा efficient है।

Ather Energy History

Ather Energy एक भारतीय Electric Vehicle (विद्युत वाहन) निर्माता कंपनी है। जिसका headquarter Banglore India में है। जिसकी स्थापना Tarun Mehata और Swapnil Jain ने 2013 में कि थी। जिसका स्वामित्व Hero Motocorp के पास है।

यह कंपनी The Ather 450X और The Ather 450 Plus नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर manufacture करती है। साथ ही साथ पूरे भारत मे electric vehicle charging infrastructure स्थापित कर रही है। जिसे Ather ग्रिड के नाम से जाना जाता है।

Ather Energy पूरे भारत भर में retail sales network expand कर रही है। अभी तक 36 शहरों में इसके 41 retail sales store है। और 2023 तक 100 शहरों में 150 शोरूम खोलने का लक्ष्य है।

Ather 450X Gen 3 Mileage and Top Speed

जहा तक इसके mileage की बात है, 2022 Ather 450X Gen 3, 146 Km का ARAI सर्टिफाइड range देती है। जो पिछले जनरेशन के Ather 450X से काफी ज्यादा है। जिसकी एक्चुअल Mileage 105Km के आसपास होने वाली है। ध्यान रहे के किसी भी electric vehicle की range आपके ड्राइविंग स्किल पर भी निर्भर करती है।

वही 2022 Ather 450 plus Gen 3 की ARAI सर्टिफाइड Range 108 Km है। जो एक्चुअल में 85 Km की Mileage देती है।

Ather 450X Gen 3 Key Specifications

FeaturesAther 450 plusAther 450X
CompanyAther EnergyAther Energy
Fuel TypeElectricElectric
ARAI Certified Range108146
True Range85105
Motor Power5.4 Kw6.2 Kw
Max Torque 22Nm26Nm
Charging Time 10Km in 10 minute15Km in 10 minute
Infotainment 7 Inch Touchscreen 7 Inch Touchscreen
Top Speed80 Kmph80 Kmph
0-40 Kmph Speed3.9sec3.3sec
RAM2 GB2 GB
Rear Disk BreakYesYes
Front Disk BreakYesYes

Ather 450X Gen 3 Technology

कंपनी ने इस electric scooter में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जिसपर सभी जरूरी इनफार्मेशन शो होता है। new Ather 450X Gen 3 में आपको 2 GB RAM दिया गया है। जबकि पुराने Ather eScooter में कंपनी ने 1 GB RAM ही दिया है।

अपग्रेडेड RAM के कारण यह Memory Intensive Application के प्रदर्शन को बढ़ाएगा, और फ्यूचर में voice command, multi language support, heavy graphics, deep diagnostics और बहोतसे फीचर को अनलॉक करेगा।

आप अपनी eScooter को कही से भी app के जरिये कंट्रोल कर सकते है। इसमें आपको google maps तथा Tyre pressure Monitoring System (TPMS) जैसे फीचर भी देखने को मिलेगा।

Engine and Performance

Ather 450X Gen 3, 3.7Kwh battery के साथ पैक किया गया है। जो 6.2 Wk (8.7 bhp) का मैक्सिमम पावर तथा 3.3 Kw का कंटीन्यूअस पावर और 26 Nm का torque generate करती है।

वही Ather 450 plus Gen 3, 5.4 Kw का मैक्सिमम पावर तथा 3.3 Kw का कंटीन्यूअस पावर और 22 Nm का टार्क generate करती है।

और Ather Energy ने Gen 3 में पुराने जनरेशन से बेहतर Thermal Management System होने का दावा किया है।

Ather 450X Gen 3 Battery

कंपनी ने दोनों eScooter (Ather 450x Gen 3 और Ather 450 plus) को 3.7 Kwh Lithium-ion battery के साथ पैक किया है। जो कि पुराने जनरेशन के battery पैक से 25% ज्यादा है, जो new Ather 450x Gen 3 को ज्यादा range के काबिल बनती है

Ather 450X Gen 3 Charging

Ather Energy ने Ather eScooter के Charging का पूरा ख्याल रखा है।इसे चार्ज करने के लिए Ather Energy तीन option उपलब्ध कराती है।

Home Charger Ather Dot

Ather Energy, Ather Dot नाम का एक personal charger देती है। जिसे आप अपने घर के parking एरिया में फिक्स कर सकते है।

Portable Charger

Ather Energy emergency situation से बचने के लिए एक पोर्टेबल चार्जर उपलब्ध करा रही है। जिसे आप घर के किसी भी 5A socket से कनेक्ट कर अपने Ather eScooter को आसानी से चार्ज कर सकते है।

Ather Grid

यह एक पब्लिक Fast charger है जिससे आप अपने eScooter को काफी कम समय मे Full Charge कर सकते है।

Ather 450X Gen 3 Extra Features

Ather 450X Gen 3 कई सारे additional features के साथ आती है जैसे पार्किंग के लिए reverse mode, Anti theft alert, locate your scooter etc.

Ather 450X Gen 3 Price in India

Ather 450X की कीमत भारत के अलग -अलग शहरों में अलग-अलग है। जिसका सबसे ज्यादा कीमत चेन्नई Rs 157507 एक्स-शोरूम है। तथा सबसे कम कीमत अहमदाबाद Rs 137612 एक्स-शोरूम है तथा दिल्ली में इसकी कीमत Rs 139007 एक्स-शोरूम है।

Ather 450 Plus Gen 3 Price in India

Ather 450 plus की भी कीमत भारत के अलग -अलग शहरों में अलग-अलग है। जिसका सबसे ज्यादा कीमत चेन्नई Rs 135996 एक्स-शोरूम है। तथा सबसे कम कीमत अहमदाबाद Rs 116101 एक्स-शोरूम है तथा दिल्ली में इसकी कीमत Rs 117496 एक्स-शोरूम है।

Ather 450X, Plus Price List

CityAther 450x Gen 3 PriceAther 450 plus Gen 3 Price
Bangalore 155657134147
Chennai 157507135996
Hyderabad 157402135891
Delhi139007117496
Pune146340124829
Mumbai 149934128424
Calicut 157402135891
Cochin157402134094
Vizag155605116101
Ahmadabad 137612

Ather 450X Gen 3 Booking

Ather 450X Gen 3 को Rs 2500 का अग्रिम राशि जमा कर Ather Energy के Official website से Book कर सकते है।

** धन्यवाद **

अन्य लेख पढ़ें:

इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कौन देश सबसे आगे है।

10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge

Tata Avinya का ये डिज़ाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती है।

200 Km के Range के साथ Oben Rorr eBike ने पूरा Market हिला दिया

800 Km के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रही है ये EV Car

KIA EV6 लॉन्च हुई भारत मे इसके टक्कर में कोई नही है।

Ola Electric Scooter all specifications

इस दिन लांच होगा महिंद्रा इलेक्ट्रिक XUV 300

Q1. Can I drive Ather 450X Gen 3 without license?

Ans:- Ather 450X एक Powerful Electric Vehicle है जिस्सकी Top Speed 80 Km है। इसीलिए Ather 450X Gen 3 को ड्राइव करने के लिए आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस और number plate होना आवश्यक है।
आपको बता दे के आप वही electric Vehicle बिना license के ड्राइव कर सकते है जिसकी Top Speed 25 km से कम हो।

Q2.Is it worth buying Rather 450X Gen 3?

Ans:-Ather 450X Gen 3 एक Powerful Motor aur Powerful battery के साथ आता है। जो 146 Km ARAI सर्टिफाइड range तथा 105 Km की एक्चुअल Range देती है। जिसकी Top Speed 80 Kmph है। Ather 450X gen 3 का अहमदाबाद में कीमत Rs137612 ex-showroom है। इस वक़्त के लिए Ather 450x Gen 3 एक अच्छा डील है।

Q3.Which country use most electric vehicles?

Ans:-बीते वर्ष सिर्फ एक साल में electric vehicle की संख्या विश्व स्तर पर दोगुनी ही गई है। जहाँ 2020 में विश्व स्तर पर 3 मिलियन electric vehicle बाइक थे वही 2021 में 6.6 मिलियन electric vehicle बेचे गए थे।
नार्वे एक ऐसा देश है जहाँ पर capital के हिसाब से सबसे ज्यादा electric vehicle बेचा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नार्वे 2021 ने 10 पैसेंजर वाहनों में से 8 electric vehicle बेचे है। नार्वे 2025 तक Internal Combustion Engine के sale को शून्य करने का लक्ष्य रखा है। और नार्वे अपने लक्ष्य को अचीव करता हुआ नजर भी आ रहा है।

Q4.Is Ather an Indian company?

Ans:-हाँ, Ather Energy एक इंडियन कंपनी है जिसके CEO Tarun Mehta है. इस कंपनी की नीव में Tarun Mehta और Swapnil Jain द्वारा 2013 में राखी थी .

Q5.What is the price of Ather 450X Gen 3 in India?

Ans:-Ather 450X Gen 3 की इंडिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग है. delhi में इसकी कीमत Rs139007 Ex- Showroom है.

Leave a Comment

Number of Tesla employees worldwide? Yami Gautam’s film ‘Article 370’ OTT released: Watch here! Why is 2024 GoaFest being organized in Mumbai instead of Goa? Can I learn trading from books? 5 Trading Book: Must read these books before investing. Golden Globes Awards Date Has Been Announced: View Nominations Details. Alia Bhatt wore a necklace worth Rs 20 crore at the Hope Gala 2024! This director is returning after 2 years with a film worth Rs 1000 crore. S. S. Rajamouli will take “0” money for his next film! Aishwarya Rai’s father is no more! Share photos on social media.