Hyundai Motor History
Hyundai Motor Company एक साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है। जिसका हेडक्वार्टर Seoul, South Korea में है। कंपनी की स्थापना 1967 ईसवी में Chung Ju-Yung ने की थी।
Hyundai ने अपनी पहली Electric Car, ‘Hyundai KONA EV’ को नवम्बर 2020 में ही launch कर दिया है। और अब खबर है कि कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित All Electric Sedan Hyundai Ioniq 6 को साउथ कोरिया में लांच कर दिया है।
कंपनी पर्यावरण के प्रति कितना प्रतिबद्ध है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने 2030 तक 31 electric vehicle मार्किट में उतारने का लक्ष्य रखा है।
Key Specifications
Company | Hyundai motors |
Launch Date | December 2022 |
Fuel Type | Fully Electric |
Body Type | Sedan |
Range | 610 km/Charge |
Charging | 10-80% in 18 minutes |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Automatic |
Hyundai Ioniq 6 Mileage And Top Speed
Hyundai Ioniq 6, 77.4 Kwh की एक बड़ी battery के साथ आती है। जो कि 610 km की WLTP सर्टिफाइड range देती है। जो कि Tesla Model 3 के Range से 602 Km से 8 Km ज्यादा है।
यह ev 0 से 100 Kmph की स्पीड मात्र 5.1 सेकंड में तथा 80 से 120 Km की स्पीड 3.3 सेकंड में अचीव कर लेती है। इसकी Top Speed 185 Kmph है।
वही Two Wheel Drive वैरिएंट 0 से 100 Kmph की Speed 7.4 सेकंड में तथा 80 से 120 Kmph की स्पीड 4.6 सेकंड में अचीव कर लेती है।
Hyundai Ioniq 6 Battery
Hyundai Ioniq 6 WLTP सर्टिफाइड 77.4 Kwh की बड़ी battery के साथ आने वाली है। उनलोगों के लिए जो एक Smaller Battery के साथ भी ओके है उनके लिए कंपनी 53 Kwh की बैटरी प्रोवाइड कराएगी, जो RWD रियर Wheel Drive Motor के साथ होगी। और कंपनी का अनुमान है कि यह EV 14 Kwh प्रति 100 Km पर Consume करेगी जो कि Ioniq 5 के समान है।
Hyundai Ioniq 6 Charging Time
यदि charging की बात करे तो यह EV 800 V charging system को सपोर्ट करेगा। और साथ ही साथ यह Electric Car, Multi Charging Capability के साथ आती है।
Hyundai Ioniq 6 Charging Time 18 minute है। इस Charging time में 350 Kw के DC Fast Charger से यह ev 10 से 80% तक charge हो जाती है। वही 50 Kw के DC Fast Charger से 10 से 80% चार्ज होने का charging time 66 मिनट का है।
कंपनी का कहना है कि Two Wheel Drive वैरिएंट 77.4 Kwh की battery 5 minute के Charging time के साथ 131 Km का Mileage देती है।
वही 53 Kwh की battery 5 minute के charging time के साथ 92 km का mileage देती है। तथा इस battery के साथ यह electric car 0 से 100 Kmph की speed 8.8 sec तथा 80 से 120 Kmph की speed 7 sec में अचीव कर लेती है।
Engine And Power
Ioniq 6 Two Wheel Drive और Four Wheel Drive दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी। Four Wheel Drive के लिए कंपनी ने 2 मोटर का इस्तेमाल किया है। जो सम्मिलित रूप से 325 Hp का मैक्सिमम पावर तथा 605 Nm का मैक्सिमम टॉर्क Generate कर सकता है। जिससे यह Electric Vehicle 185 Kmph की Top स्पीड अचीव कर सकती है।
Hyundai Ioniq 6 Technology
Ioniq 6 को अंतरास्ट्रीय मार्किट के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसीलिए इसमे आपको international level की technology और specification देखने को मिलेगी।
यह EV, Advanced Driving Assistance System से लैस होगी। इसमे आपको 12.3 इंच का (TFT LCD) Infotainment Touch Screen. देखने को मिलेगा।
जैसा के आप जानते होंगे Electric Vehicle में कोई साउंड नही होता है लेकिन Hyundai आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को एनहान्स करने के लिए इसमे 3 virtual sound दे रही है।
Hyundai आपको 230V और 120 V का अंदर और बाहर Vehicle to Load Support दे रही है। इससे आप अपने किसी भी Electrical Devices और Appliances को Power दे सकते है।
आपके मोबाइल को charge करने के लिए इसमे 4Type C Port, Data Transfer के लिए एक Type A Port के साथ Wireless Changing System भी दिया गया है।
इसमे आपको Bluetooth Multi Connection भी दिया गया है जिससे आप एक ही समय पर दो Bluetooth Device को एक साथ easily connect कर सकते है।
Hyundai Ioniq 6 Price in India
जैसा किके आप जानते है Ioniq 6 दो वैरिएंट में उपलब्ध है, single motor के साथ 53 Kwh battery pack जिसकी price लगभग 38 लाख तथा दूसरा dual motor के साथ 77.4 Kwh battery pack जिसका price लगभग 48 लाख रहने की संभावना है।
Hyundai Ioniq 6 Safety Features
जहा तक safety की बात है इसमें कुल 7 airbag के साथ सभी छोटे बड़े safety features दिए गए है। जिसके फीचर्स इस प्रकार है।
Intelligent Front Lighting System (IFS)
इसमे आपको Intelligent Front Lighting System (IFS) भी देखने को मिलेगा जिसके तहत सामने से आ रही किसी भी vehicle के ड्राइवर की Clear Visibility को बनाये रखने के लिए यह कर सामने से आ रही कार को डिटेक्ट करेगा और स्वतः ही high light beam को कम कर देगा।
Surround View Monitor (SVM)
आपकी safe ड्राइविंग और पार्किंग के लिए इसमे 4 wide angle cameras (front, back, और side) दिया गया है। जिससे ड्राइवर सभी angle को आसानी से देख सकता है।
Head Up Display (HUD)
आपका फोकस रोड पर से कम न हो इसके लिए सभी जरूरी इनफार्मेशन (जैसे Speed, Turning Point, Street etc) Windshield पर दिखाई दे रहे होते है।
Smart Cruise control With Stop and Go
इस फीचर के तहत आप अपने कार में एक Speed Limit Set कर सकते है। और यह कार अवयं से ही speed को बनाये रखती है। और सामने कोई भी vehicle आने पर यह कार स्वतः ही इसकी speed को कम कर देती है। कार के ओवरटेक करने के बाद कार की स्पीड ऑटोमैटिक फिर से सेट लिमिट तक बढ़ जाती है।
Intelligent Speed limit Assist (ISLA)
इस फीचर के On करने के बाद सड़क के किनारों पर लगे Speed Limit Board को Ioniq 6 Read कर लेता है। और कार भी speed को ऑटोमेटिकली लिमिट के इतना रिड्यूस कर देता है।
Hyundai Ioniq 6 Interior Design
Ioniq 6 का Interior काफी Luxurious है। आप इसके interior. को Dual Color Ambient Lighting’s से रोशन कर सकते है। यह EV आपके मूड के अनुसार ऊपर और नीचे प्रत्येक के लिए 64 रंग विकल्पों में से चुनने का अवसर देती है। साथ ही साथ रंग विशेषज्ञ द्वारा 6 dual color अनुसंशित किया गया है।
Electric Vehicle से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए आप हमें follow भी कर सकते है।
** धन्यवाद **
अन्य लेख पढ़ें:
इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कौन देश सबसे आगे है।
10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge
Tata Avinya का ये डिज़ाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती है।
200 Km के Range के साथ Oben Rorr eBike ने पूरा Market हिला दिया
800 Km के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रही है ये EV Car
KIA EV6 लॉन्च हुई भारत मे इसके टक्कर में कोई नही है।
Ola Electric Scooter all specifications
इस दिन लांच होगा महिंद्रा इलेक्ट्रिक XUV 300