Battre Storie, इतने कम कीमत में इतना ज्यादा रेंज।

Batter Storie राजस्थान में स्थापित Batter कंपनी की एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसे कंपनी ने हालही में लांच किया है। जिसकी कीमत ₹89600 (Ex Showroom) है।

HIGHLIGHT

  • 132 Km Maximum Range
  • 65 Km/hour Top Speed
  • 3.1KWh Lithium ion Battery

Batter Storie Key Specifications

BrandBattre
Fuel TypeElectric
Top Speed65 Km/hour
Motor SafetyIP67 Rating
Range130 Km/Charge
Battery safetyIP65
Battery Capacity3.1 KWh (Removable)
Charging Time2 Hour

इस Electric Scooter को Battre के ऑफिसियल वेबसाइट www.battre.in से ₹ 5000 में pre book कर सकते हैं। प्रारम्भ में 10 शहरों आंध्रप्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाण, झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में सबसे पहले उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेट की अलग अलग पालिसी के अनुसार इसकी कीमत हर स्टेट में अलग अलग हो सकती है।

Battre Storie Electric Scooter Range

कंपनी ने Battre Storie का एक ही मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि Battre Storie एक सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर का Maximum Range देती है। जो कि इंटरनॅशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) द्वारा प्रमाणित है। यह स्कूटर तीन राइडिंग मोड Eco, Comfort और Sport Mode के साथ आती हैं जिससे आप स्कूटर के परफॉर्मेन्स को अपने मन मुताबिक ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।

Battre Storie All Features

 Battre Storie में डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। जिसमें स्कूटर के सभी इंफॉर्मेशन जैसे स्पीड, बैटरी परसेंटेज, रेंज और बहुत कुछ शो होता हैं। यह स्कूटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फंक्शन के साथ Geo Fencing, Geo Tagging तथा Charging Station Location जैसी अन्य कई tech सुविधाओ से लैश है।

Battre Storie Battery And Engine

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Lucas TVS Sourced Hub के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। जिसे पावर देने के लिए कंपनी ने 3.1 KWh का लिथियम आयन बैटरी दिया है। यह मोटर 20 Nm का Peak Torque तथा 2.68 bhp का मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है। और 2 bhp का कंटीन्यूअस पावर जनरेट करता है।

यदि इलेक्ट्रिक व्हीकल में आप भी interested है तो EV से जुड़ी सभी खबरों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते है। और इनफार्मेशन अछि लगी हो तो शेयर भी कर दे।

** धन्यवाद **

अन्य लेख पढ़ें:

200 Km के Range के साथ Oben Rorr eBike ने पूरा Market हिला दिया

इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कौन देश सबसे आगे है।

10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge

Tata Avinya का ये डिज़ाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती है।

800 Km के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रही है ये EV Car

KIA EV6 लॉन्च हुई भारत मे इसके टक्कर में कोई नही है।

Ola Electric Scooter all specifications

इस दिन लांच होगा महिंद्रा इलेक्ट्रिक XUV 300

जानिए कब लांच होगी नई Hundai KONA EV, क्या होगी इसकी रेंज।

Tata Nexon EV Max Price, Image, Specifications

Leave a Comment

Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range
Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range