Tata Nexon EV Max Price, Image, Specifications

Tata motors भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी है और भारत में सबसे ज्यादा Electric Vehicle बेचने वाली कंपनी भी Tata Motors ही है।

जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने फर्स्ट जनरेशन कार को ही इंट्रोड्यूस कर पाए हैं वहीं टाटा मोटर्स ने अपने Third Generation Car Tata Avinya को भी इंट्रोड्यूस कर दिया है Tata Nexon EV की सफलता के बाद Tata Motors ने और भी दमदार और ज्यादा रेंज वाली कार Tata Nexon EV Max को मार्किट में उतार दिया है।

Tata Nexon EV Max Key Specifications

Launch Date11 May 2022
Fuel TypeElectric
TransmissionAutomatic
Motor TypePMSM
Max Power141.04 bhp@rpm
Max Torque250 nm@rpm
TechnologyZiptron+
Range437 Kmpc
Battery Capacity40.5 KWh
Charging Time80% in 56 Minutes
With Fast Charger
Top Speed140 Kmph
Seating Capacity5 Seater
Body TypeSUV
Battery protectionIP67 Rating
Display17.78 cm Touch Screen

Tata Nexon ev Max Ziptron+ Technology द्वारा संचालित है जिसे 11 मई 2022 को लांच किया गया है और मार्केट में इसके दो वेरिएंट उपलब्ध है

1. TATA NEXON EV MAX XZ PLUS

2. TATA NEXON EV MAX XZ PLUS LUX

Tata Nexon ev Max Price

Tata Nexon EV Max एक 5 सीटर SUV कार है जिसकी Starting Price 17.74 लाख (Ex Showroom) है

Tata Nexon EV Max Range And Speed

Tata Nexon ev Max 40.5 KWh Battery Pack के साथ आता है जो 437 किलोमीटर प्रति चार्ज का ARAI Certified रेंज देती है वही पुरानी Tata Nexon ev जो 30.2 KWh Battery Pack के साथ आती है और 312 किलोमीटर ARAI Certified रेंज देती है।

Tata Nexon ev max 0- 100 Km की Speed सिर्फ 9 सेकण्ड में Achieve कर लेती है और यह कार 3 Driving Mode ECO, CITY, और SPORT मोड के साथ आती है और यदि बात करे इस कार के TOP SPEED के बारे मे तो यह कार 140 Kmph की Max Speed Achieve कर सकती है।

Tata Nexon EV Max Battery and Charging

Tata Nexon EV जो कि 312 km का Range देती है लोगों की काफी शिकायतें थी कि थोड़ी और ज्यादा रेंज होती तो अच्छा था तो इस बार टाटा ने लोगों की बात पर ध्यान दिया और Tata Nexon ev Max में 40.5 KWh की बड़ी बैटरी दिया है जो की Tata Nexon EV के बैटरी पैक 30.2 KWh से 33% ज्यादा बड़ी बैटरी है यानी 437 किलोमीटर का मैक्सिमम रेंज देती है

EV का चार्जिंग टाइम हर यूजर के लिए सर दर्द का कारण होता है जिस पर टाटा ने विशेष ध्यान दिया है और घर पर सामान्य चार्ज के लिए 7.2 KWh का AC FAST CHARGER दिया है जिससे आप अपने Tata Nexon EV Max को रात भर में फुल चार्ज कर सकते हैं यदि आप चाहे तो अपने Tata Nexon EV Max को DC Fast Charger से भी चार्ज कर सकते हैं यह कार 50 Wh के DC Fast Charger से 56 मिनट में 0-80% चार्ज हो जाती है

साथ ही साथ Tata, Portable Charging Cable provide कर रही हैं जिससे आप अपने Nexon EV Max को 15 एंपियर के सॉकेट से कहीं भी किसी भी टाइम चार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी चार्जिंग स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं है।

आपको टाटा के ये Portable Charging आईडिया कैसे लगे हमें कमेंट कर जरूर बताएं और ऐसे ही लेख पड़ने के लिए हमे Follow करले।

Tata Nexon EV Max Engine And Power

Tata Nexon EV Max एक सिंगल पावर बटन से ऑन ऑफ होता है इसके बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें Parmanent Magnet Synchronous Motor का प्रयोग किया गया है जो कि 141.04 bhp का max Power तथा 250 nm का max Torque जनरेट करता है। यह EV Automatic Transmission पर ऑपरेट होती है इसमे Regenerating Breaking System का प्रयोग किया गया है जिससे ब्रेक दबाने पर बैटरी चार्ज होने लगती है

Tata Nexon EV Max Interior design And features

Tata Nexon EV Max में 4 Speaker + 4 Tweeter Harman वाला 17.78 cm का Display दिया गया है जिसपर सभी नोटॉफिकेशन शो होते है इसमें एक Multifunction Steering Wheel दिया गया है।

सीटिंग कम्फर्ट के लिए इसमें एक हवादार लेदर सीट दिया गया है जो बाहर के मौसम की परवाह किये बिना Seating Temperature को Maintain रखता है और आरामदायक बनाता है।

आपकी यात्रा को और रोचक बनाने के लिए ऊपर की तरफ एक Electric Sunroof दिया गया है जिससे आप बाहर के मौसम को और enjoy कर सकते हैं इस कार में आपके मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए Wireless Smart Phone Charger भी दिया गया है।

** धन्यवाद **

अन्य लेख पढ़ें

जिओ 1,000 शहरों में लॉन्च करेगा 5G नेटवर्क | Jio will launch 5G service in 1000 cities of the country

इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कौन देश सबसे आगे है।

10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge

Tata Avinya का ये डिज़ाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती है।

200 Km के Range के साथ Oben Rorr eBike ने पूरा Market हिला दिया

800 Km के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रही है ये EV Car

KIA EV6 लॉन्च हुई भारत मे इसके टक्कर में कोई नही है।

Ola Electric Scooter all specifications

इस दिन लांच होगा महिंद्रा इलेक्ट्रिक XUV 300

Q1. What is the on road price of Tata Nexon EV Max ?

Ans:- Tata Nexon EV Max की दिल्ली में on road Price ₹ 18.91 लाख से ₹ 20.48 लाख है।

Q2. What is price of Tata Nexon EV Max Top model ?

Ans:- Tata Nexon Ev Max का टॉप मॉडल XZ Plus Lux 7.2 Ke Fast charger है जिसका Ex-showroom price ₹ 19.24 लाख है

Q3. Is Nexon EV Max value for money ?

Ans:- 👌 Tata Nexon EV Max के फीचर्स बहोत अच्छे है। और इस कीमत पर कोई भी कंपनी इतनी range और luxury features उपलब्ध नही करा सकती Tata Motors के अलावा।

Q4. Best EV Cars in india 2022 ?

Ans:- कौन सी EV Car बेस्ट है ये निर्णय लेने के लिए कई सारे फैक्टर जिम्मेदार होते है, लेकिन इनमें से 2 ऐसे फैक्टर है जो लगभग – लगभग ये पुष्टि कर देते है कि कौनसी EV सबसे अच्छी है
सबसे पहला इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है Range और दूसरा सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है Price.
क्यो की Range कितना ही ज्यादा क्यो ना हो लेकिन यदि कीमत अधिक होगी तो ये लोगो के पहुच से बाहर होगी और रेंज बहोत कम हो और कीमत भी तो भी लोग इसे कम खरीदना पसंद करेंगे।
तो सबसे अच्छी कार वही है जो genuine price के साथ अछि रेंज देती हो।

Leave a Comment

Number of Tesla employees worldwide? Yami Gautam’s film ‘Article 370’ OTT released: Watch here! Why is 2024 GoaFest being organized in Mumbai instead of Goa? Can I learn trading from books? 5 Trading Book: Must read these books before investing. Golden Globes Awards Date Has Been Announced: View Nominations Details. Alia Bhatt wore a necklace worth Rs 20 crore at the Hope Gala 2024! This director is returning after 2 years with a film worth Rs 1000 crore. S. S. Rajamouli will take “0” money for his next film! Aishwarya Rai’s father is no more! Share photos on social media.