Ultraviolet F77 Electric Bike Price Launch date

एक Electric Motorcycle Manufacture, Ultraviolet Automotive जिसे TVS का समर्थन प्राप्त है। ने अपनी much awaited electric bike Ultraviolet F77 को launch करने का announcement कर दिया है। इस electric bike को 24 November 2022 को release किया जायेगा। लेकिन आप इसे 23 October से 10,000 प्रारंभिक राशी का भुगतान कर Online book कर सकते है।

Ultraviolet F77 को 2019 में एक event में इसके pre-production version को दिखाया गया था। prototype में removable battery का प्रोग किया गया था लेकिन New F77 में Non Removable Battery को pack किया गया है। जिसका नतीजा ये हुआ के prototype में कंपनी ने 18,650 cells तथा न्यू F77 में 21,700 lithium-ion cells का प्रयोग किया है।

General
CompanyUltraviolette
Fuel TypeElectric
IDC Certified Range307
Motor Power25 Kw
Max Torque90Nm
Fast Charging SupportYes
Infotainment7 Inch Touchscreen
0-40 Kmph Acceleration2.9sec
0-100 Kmph Acceleration7.2sec
Rear Disk BreakYes
ABSYes
Front Disk BreakYes

Ultraviolette का कहना है कि fixed battery पैक को अपनाने का फैसला ज्यादा range को ध्यान में रख कर लिया गया है। F77 को Electronic City Bangor के brand’s New Manufacturing and assembling factory में बनया जायेगा।

यह Company, 70,000 square feet में फैला हुआ है। और कंपनी पहले साल 15000 electric motorcycle/year manufacture करेगी। लेकिन कंपनी 1,20,000 units हर साल manufacture करने में capable है।

F77 Electric Motorcycle, modern style के साथ आती है। जिसके front पर Single Pod Headlight तथा front forks के ऊपर fiber cover दिया गया है। battery को कवर करने वाली एक बड़ी fairing और split seat है।

Ultraviolet F77 Back side

Ultraviolet F77, 10.5 kWh Lithium-ion battery से energy प्राप्त करता है। जो भारत के किसी भी two wheeler battery pack से काफी बड़ा है। जिसमे 25 kw का एक power full मोटर लगा है। कंपनी का दावा है, यह air cooled electric motor 33.5bhp का max power तथा 90nm का torque generate कर सकता है। जिसके against 2250 RPM की speed प्राप्त होगी।

यदि बात करे Ultraviolet F77 electric Bike के Top speed की तो यह 147kmph की top speed achieve कर सकता है। और 0-60kmph की speed मात्र 2.9 second में तथा 0-100 kmph की speed 7.5 second में छु सकती है।

Infotainment System

यह electric bike तिन driving mode Eco, Sport तथा Insane के साथ आता है। कंपनी का दावा है की F77 Electric motorcycle, standard charger से charge करने पर 5 hours का समय लेती है। वही fast charger से मात्र 1.5 hours में full charge हो जायेगा। वही यदि बात करे Ultraviolet F77 price की तो यह electric bike market में लगभग 3 लाख से 3.5 लाख के बिच launch होगी।

भारतीय ड्राइविंग साइकिल (IDC) के अनुसार, Ultraviolette F77 की सीमा 307km है। यह 150 Km का range देने वाले prototype से काफी अधिक है। इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि वह रेंज में सुधार पर काम करना जारी रखेगी। नई battery pack को शामिल करने के लिए, Ultraviolet F77 में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने पड़े।

Braking के लिए Ultraviolet कंपनी ने dual channel ABS के साथ 320mm का front disk तथा 230mm का rear disk ब्रेक दिया गया है। Suspension system में एक USD front forks तथा pre-load adjustable mono shock unit दिया गया है।

** धन्यवाद **

अन्य लेख पढ़ें:

200 Km range और कीमत सिर्फ इतनी Oben rorr Bike

इतने कम कीमत में इतना ज्यादा रेंज, Battre Storie,

Ather 450x and 450 plus Gen 3 All Specification

इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कौन देश सबसे आगे है।

10 मिनट में चार्ज करे अपनी EV, जंगल, पहाड़ कही भी | Hopcharge

Tata Avinya का ये डिज़ाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा कारनामा टाटा ही कर सकती है।

800 Km के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रही है ये EV Car

Ola Electric Scooter all specifications

Leave a Comment

Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range
Private photo of Anjali Arora in white towel leaked from bathroom Ultraviolette F77 an electric bike with 307 km range ICC Women’s T20 World Cup 2023 Time table and schedule Hockey World cup 2023 Time table and Team list Hero Vida V1 Electric Scooter Launched With 165Km Range